Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दो बूँद दवा पिलाकर जिलाधिकारी ने किया पोलियो चक्र का शुभारंभ

नगरा: प्रखंड के खैरा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 में पोलियो अभियान का शुभारंभ डीएम दीपक आनंद एवं डा. जयश्री प्रसाद ने रविवार को कोरेया गांव के नवजात बच्चे को दो बून्द पोलियो दवा पिलाकर किया.

2 फ़रवरी तक चलाये जाने वाले इस चक्र की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है. इस अभियान के तहत लगभग 16 हजार बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान की सफलता को लेकर 9 ट्रांजिट टीमें बनायी गयी है. वहीं घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिए 41 टीमें लगायी गयी है. सभी पोलियों कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. पोलियों कर्मियों को विशेष हिदायत दी गयी है कि वे अपने क्षेत्र के सभी जगहों पर हर हाल में कवर करें ताकि चक्र के दौरान एक भी बच्चा दो बून्द पोलियो  दवा पीने से वंचित न रहे. साथ ही क्षेत्र से लेकर गांवों तक सभी चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर पोलियो कर्मियों को लगाया गया है. 

इस मौके पर डॉ. आरती त्रिपाठी, ऋतू सिंह, चिकित्सक प्रभारी डॉ. महेंद्र मोहन, हेल्थ मैनेजर ओमप्रकाश, गौरी शंकर राय, डॉ. सत्यनारायण प्रसाद, सिविल सर्जन निर्मल कुमार, डॉ. शम्भुनाथ सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Exit mobile version