Chhapra: सारण पुलिस ने जिला परिषद के सदस्य के अपहृत पुत्र को बरामद कर लिया है।
एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक 1 जून 2024 को भगवान बाजार थाना पर जिला पार्षद बबन राय कि पत्नी ने लिखित में आवेदन देते हुए बताई कि उनके पुत्र विकाश कुमार उम्र 23 वर्ष को 31/05/24 की रात्रि 10 10:30 बजे एक स्कार्पियों से जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी के पति अमरनाथ राय एवं अन्य नामजद सात के द्वारा घर से बाहर बुलाकर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर अपहरण कर लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी भगवान बाजार थाना कांड सं० 275/24 दिनांक 1/6/24 धारा 364 भा० द० वि० दर्ज कर अनुसधान प्रारम्भ किया गया। संदिग्ध एवं संभावित जगहों पर लगातार पुलिस कि अलग- अलग टीमों के द्वारा छापमारी कि जाने लगी।
उन्होंने बताया कि दिनांक – 3/6/24 को सुबह 05 बजे अपहृत घायल अवस्था में मुफसिल थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। बरामद विकाश कुमार का ईलाज कराया जा रहा है। प्रारम्भिक बयान में इसने भी नामजद अभियुक्तों एवं अन्य व्यक्तियो का नाम बताया। आगे इसने बताया कि पुलिस कि लगातार छापमारी के कारण आज दिनांक 3/6/24 को सुबह 04 बजे J.P यूनिवर्सिटी के चॅवर में फेक दिया गया।
उन्होंने बताया कि कांड के हरेक पहलू का अनुसंधान किया जा रहा है। साक्ष्य के अनुसार इसमें अग्रेतर करवाई की जाएगी ।