पुलिस ने परसा थानान्तर्गत हुए हत्या कांड का किया उद्भेदन, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
chhapra : सारण पुलिस ने परसा थानान्तर्गत हुए हत्या कांड का उद्भेदन कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तारकर लिया है ।दिनांक 02.10.23 को परसा थानान्तर्गत गणीनाथ साह, पिता स्व० नायक साह को 02 अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मृतक के परिजन के फर्द ब्यान के आधार पर परसा थाना कांड सं0- 329/23, दिनांक 02.10.23, धारा 302/34 भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
धीरज कुमार साह, पिता दिनेश साह, साकिन श्रीराम पुर, थाना परसा, जिला सारण।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
पु०अ०नि० सुनील कुमार, थानाध्यक्ष परसा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।