सारण में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद: एसपी

सारण में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद: एसपी

Chhapra: सारण एसपी धूरत सायली के आते ही जिले में पुलिस की कार्यशैली बदल गई है.

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक महीने में सारण पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत कुल 720 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने विभिन्न मामलों में 720 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा बीते दिनों एक देसी कट्टा और एक पिस्तौल, पांच कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

42,984 लोगों पर की निरोधात्मक कार्रवाई
अबतक 42,298 लोगों पर सीआरपीसी की धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. वही सीआरपीसी 110 की कार्रवाई 686 लोगों पर की गयी है. वही 73 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए 3 का प्रस्ताव भेजा गया है. जिनमें 11 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए 3 का आदेश पारित हो गया है.

डेढ़ लाख लीटर शराब जप्त
एसपी ने जानकारी दी कि जिले में मद्द निषेध के कुल 225 कांड दर्ज कर कुल 148,098 लीटर देशी शराब, 7270 लीटर विदेशी शराब एवं 56 वाहन जब्त कर 258 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

वाहनों से वसूला गया 10 लाख का जुर्माना
एसपी ने बताया कि जिले में वाहन चेकिंग के दौरान कुल 1082 वाहनों से ₹10 लाख 60 हज़ार 500 का जुर्माना भी वसूला गया है.

जिले में 72 चेकपोस्ट का निर्माण
उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई अहम तैयारियां की जा रही हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से जिले में 72 चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है. वहीं पूरे सारण में कुल 37 सर्विलांस टीम एवं 39 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है.

जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सारण एसपी धूरत सायली ने कहा कि पुलिस ने अपनी ओर से पूरी तरह से कमर कस ली है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें