छपरा: सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मंगलवार को वन महोत्सव के अंतर्गत शहर के छोटा तेलपा ‘तकिया’ कब्रिस्तान में पौधरोपण किया. इस पौधरोपण कार्यक्रम में 300 से ज्यादा पौधे लगाए गए.
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि शहर के विभिन्न जगहों पर वन महोत्सव के तहत पौधे लगाए जा रहे है. जिलाधिकारी ने सारण की जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और वन महोत्सव का जो लक्ष्य है उसको पूरा करें.





