कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले व्यक्तियों के ग्राम की परिधि को किया गया सील

कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले व्यक्तियों के ग्राम की परिधि को किया गया सील

Chhapra: सोनपुर प्रखंड के अंग्रजी बाजार, तरैया प्रखंड के भलुआ मर्दन,नगरा प्रखंड के भीखमपुर ग्राम में एक-एक व्यक्ति को कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेष के आलोक में सोनपुर प्रखंड के अंग्रजी बाजार, तरैया प्रखंड के भलुआ मर्दन, नगरा प्रखंड के भीखमपुर ग्राम के तीन किमी की परिधि को सील कर दिया गया है. इस क्षेत्र को कान्टेंमेंट जोन घोषित किया गया हैं.


सोनपुर प्रखंड के अ्रंग्रजी बाजार के दक्षिण में नखास, उत्तर में मानपुर, पूरब में आनन्दपुर तथा पष्चिम में बरबट्टा को कान्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है. तरैया प्रखंड के भलुआ मर्दन ग्राम के उत्तर पूरब और पश्चिम में खादरा नदी तथा दक्षिण में आकू चक जाने वाली सड़क को कान्टेंमेट जोन घोषित किया गया है. इसी तरह नगरा प्रखंड के भीखमपुर ग्राम के पूरब में शाहपुर चौक, पष्चिम में ग्राम बन्नी, उत्तर में दयाल चौक और दक्षिण में ग्राम रामपुर मठिया तक के तीन किमी परीधि को को कान्टेंमेट जोन घोषित किया गया है.
कान्टेंमेट जोन में सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेष तक बंद करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, सोनपुर, तरैया और नगरा को निदेषित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कान्टेंमेट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेष किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय.
जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेष दिया गया है. इसका दायित्व डॉ0 दिलीप कुमार सिंह जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा कान्टेंमेट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निदेश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय. कान्टेंमेट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सोनपुर, तरैया एवं नगरा को निदेष दिया गया है कि आवष्यक उपभोक्ता वस्तुओं यथा चावल, दाल, गेहूँ, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर टू डोर वितरित करायें.
कंटेन्मेंट जोन की परिधि समाप्त होने से अगले सात किसी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सोनपुर, तरैया एवं नगरा को निदेष दिया गया है कि बफर जोन में पड़ने वाली सभी पंचायतों/गाँवो में प्रतिदिन तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे. सिविल सर्जन को निदेष दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को जिला में निर्धारित किये गये आइसोलेशन एवं क्वेरेन्टाइन सेन्टर में में रखवायेंगे एवं उनका नियमित रूप से जाँच करवायेंगे.

0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें