Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगरा में महावीरी झंडा मेला के सभी जुलूस में नर्तकियों के ठुमकों पर नाचते रहे लोग

नगरा: प्रखंड क्षेत्र में महावीरी झंडा मेला धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के नगरा, बन्नी, अफौर, कादीपुर मझवलिया सहित कई गांव से अखाड़ा जुलूस नगरा मुख्य बाजार पर पहुंचा.

जहां आखाड़ा में शामिल खिलाड़ियों द्वारा अपने कौशलों को दिखाया गया. आखड़ा खेलने वाले खिलाड़ियों द्वारा लाठी, तलवार के करतब दिखाया गए.

सभी अखाड़ा जुलूस में शामिल ऑर्केस्ट्रा में नर्तकियो द्वारा खूब लोगों का मनोरंजन किया गया. ट्रॉली पर सवार नर्तकी ठुमके लगाती रही वहीं उसके पीछे पीछे सैकड़ों की संख्या में लोग भी ठुमके लगाते हुए मुख्य बाजार पहुंचे.

इस अवसर पर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद विधि व्यवस्था के बीच एक एक कर सभी अखाड़ा जुलूस को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाया गया. जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल, कई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

देर रात तक चले महावीरी झंडा मेला को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.

झंडा मेला को देखते हुए छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर यातायात को अवरुद्ध किया गया था. इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को मढ़ौरा की तरफ डायवर्ट किया जा रहा था.

Exit mobile version