Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पेंशन योजना से एक वर्ष से लाभुक वंचित

Doriganj: केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण में चलायी जा रही पेंशन योजना गरीब व असहाय लोगों को एक सहारा सा है. लेकिन विभागीय बाबुओ के लापरवाही के कारण इन लाभुको को एक वर्षों से पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

वहीं लाभुक बैंक, स्थानीय जनप्रतिनिधीयो व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा-लगा अपने को थका महसूस कर रहे है. चिरांद पंचायत के परशुराम मांझी, जमादार मांझी, रूकमीणीया देवी, तिलेश्वरी देवी, धनेश्वरी देवी, रामपति देवी, छठिया देवी, दिव्यांग आजाद पासवान मुसेपुर पंचायत के सिंगारो कुंवर, शत्रुध्न सिंह, नित्यानंद सिंह, कृष्णा कुंवर समेत सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे सैकड़ों लाभुको है.

जिन्हें पेंशन साल भर से उनके खाते में नहीं आ पाया है. लाभुको ने बताया कि इससे अच्छा तो हाथों हाथ पैसा समय पर मिल जाता था. जोकि इससे हमें सहारा मिलता था. लेकिन बैंक से पैसा मिलने की बात सरकार द्वारा कही गयी. जिसका नतीजा कई लाभुको का तो पैसा खाता पर आ जा रहा है, जबकि सैकड़ों लाभुक इस पेंशन राशि से आज भी वंचित है. इस संदर्भ में सदर बीडीओ बिनोद आनंद ने बताया कि संबधित पंचायतों के बचे लाभुको के खातों में राशि भेजी जा रही है.

Exit mobile version