Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पीडीएस दुकानदार के जिम्मे सौंपा गया बरामद राशन

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ससना गांव स्थित विशेश्वर राय के पीडीएस के दुकान में छापामारी कर पकड़ा गया कालाबाजारी का राशन विशेश्वर राय के भाई शिववचन राय के ही जिम्मे लगा दिया गया, जो उसी घटना में प्रशासन एवं पुलिस पर आक्रमण करने का अभियुक्त बनाये गये हैं. बताया जाता है कि प्रशासन एवं पुलिस पर हमला बोलने वाले के विरुद्ध थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद 18 लोगों में उस पीडीएस के दुकानदार शिववचन राय का भी नाम शामिल है तथा उन्हें जेल भी भेज दिया गया.

बताते चलें कि बुधवार की रात्रि में छापामारी कर राशन बरामद किया गया. बृहस्पतिवार को बरामद राशन का जिम्मा शिववचन राय को दिया गया तथा प्रशासन एवं पुलिस पर हमलावरों में शुक्रवार को आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिसमें राशन का जिम्मा लेने वाला पीडीएस का दुकानदार शिववचन राय भी शामिल हैं. अब प्रश्न यह उठता है कि जब शिववचन राय जेल चले गये तो उनके दुकान तथा जिम्मा लिया गया राशन का वितरण कौन करेगा तथा उनके अभियुक्त बनने की स्थिति में उनके पीडीएस के दुकान का अनुज्ञप्ति मान्य कैसे रह गया.

इस संबंध में बीएमओ राजीव कुमार ने बताया कि पीडीएस दुकानदार शिववचन राय को जिम्मेनामा लिखने तक उन्हें हमलावरों में राय की भूमिका होने की जानकारी नहीं थी. राय को जिम्मेनामा लिखने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. यदि राय प्रशासन एवं पुलिस पर हमलावरों में शामिल हैं तो उनका अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा कर आगे की कार्रवाई हेतु विभाग को लिखा जाएगा.

File photo: बरामद राशन

Exit mobile version