Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शादी समारोह से लौट रहे पैसेंजर सवार ऑटो पलटी, आधा दर्जन घायल

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही मशरक महम्मदपुर एस एच-90 पर बंगरा गढ़ गांव के पास अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर में एक परिवार के लोगों से भरी ऑटो गढ़े में पलट गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उसी रास्ते जा रहें आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने गश्ती पर निकलें थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने प्राथमिक उपचार किया वही चालक और एक पैसेंजर की गंभी स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।घायल पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली बिन टोली गांव निवासी योद्धा राउत की 40 वर्षीय पत्नी सकली देवी, महेश राउत का 10 वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार , त्रिभुवन राउत का 14 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार,महेश राउत की 16 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी वही चालक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी स्व भगवान सिंह का 50 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर सिंह हैं। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे सभी बैकुंठपुर से फुआ के यहा से शादी समारोह में शामिल होकर ऑटो में सवार होकर घर आ रहें थें कि बंगरा गढ़ गांव के पास अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर में ऑटो गढ़े में पलट गई जिसमें सभी घायल हो गए। वही आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि वे बंगरा की तरफ जा रहे थे कि देखा की ऑटो पलटी हैं तभी मौके पर गश्ती दल में पहुंचे थानाध्यक्ष की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version