Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पंचायत सरकार भवन पर बनेगा जाति, आय और आवासीय

छपरा: नागरिकों को अब जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजातों को बनवाने के लिए प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी. राज्य सरकार द्वारा पंचायतों में स्थित पंचायत सरकार भवन पर आरटीपीएस काउंटर खोलकर इन कार्यों को पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है. हालांकि पहले चरण में राज्य के 1055 पंचायत सरकार भवन पर ही यह कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

जिसके बाद अन्य स्थानों पर आरटीपीएस काउंटर खोला जाएगा. पंचायत सरकार भवन पर आरटीपीएस काउंटर खोले जाने को लेकर राज्य सरकार के बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के मुख्य सचिव सह मिशन निदेशक आमिर सुबहानी ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इस कार्य को प्रगति में लाने का निर्देश दिया है.

जारी पत्र में मिशन निदेशक ने कहा है कि राज्य में बनाए गए 1055 पंचायत सरकार भवन पर कार्यपालक सहायकों द्वारा निशुल्क जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाया जाएगा.

जिससे आम जनता को सुविधा मिलेगी.

Exit mobile version