Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में 139 मुखिया प्रत्याशी, अनवल में सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार

Jalalpur:  जलालपुर प्रखंड में 15 नवंबर को होने वाले पंचायत आम निर्वाचन में 30 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 139 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बीडीसी के 140, वार्ड सदस्य के 959, सरपंच के 91 ,पंच के 365 प्रत्याशी चुनावी समर में है. जबकि 2 वार्ड और दो पंच का नामांकन अभिलेखीय त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया.

प्रखंड कार्यालय के सूत्रो के अनुसार सभी चुनाव मैदान मे डटे प्रत्याशियों को शनिवार को देर सायं तक चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. बताते चलें कि मुखिया के156, बीडीसी के 142,सरपंच 92, वार्ड 968 ,पंच के 368 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था.

नाम वापसी के अंतिम दिन 30 अक्टूबर को मुखिया के 17 प्रत्याशियो ने नाम वापस ले लिया. सबसे ज्यादा 17 मुखिया प्रत्याशी अनवल पंचायत में है. वहीं सबसे कम रेवाड़ी पंचायत में.

Exit mobile version