Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पंचायत चुनाव तृतीय चरण: गरखा में स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए फ्लैग मार्च

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के तृतीय चरण में 8 अक्टूबर को गरखा प्रखण्ड में मतदान होगी. 
गरखा थाना एवं अवतारनगर थानान्तर्गत मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु असामाजिक तत्वों अवैध आग्नेयास्त्र धारको, मिनीगन फैक्ट्री, देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई के मद्देनजर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह,  पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ) के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक ( परिक्ष्यमान ), प्रभारी ALTF, अंचल पुलिस निरीक्षक सदर, मुफसिल थानाध्यक्ष गरखा, अवतारनगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से पुलिस ने एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया.
उक्त दौरान गरखा प्रखण्ड के मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया गया तथा मतदाताओं से उनकी समस्या के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया तथा वैसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जो मतदान, मतगणना के दौरान विधि – व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते थे निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। आम मतदाताओं से अपील है कि निप्पक्ष , निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले। कोविड -19 को देखतें हुए जारी दिशा – निर्देश का पालन करे. किसी के प्रलोभन या भय में नही आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं० 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है.
किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं०- 06152-242411 पर संपर्क कर सकते है.
Exit mobile version