Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पंचायत चुनाव: सातवें चरण में दरियापुर और परसा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

छपरा: पंचायत चुनाव के सातवें चरण में जिले के दो प्रखंड परसा एवं दरियापुर में  मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. मतदान का समय परसा में 7 बजे प्रातः से 4 बजे अपराह्न तक निर्धारित है. जबकि दरियापुर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है.
परसा मे कुल मतदाताओं की संख्या 94,223 है जिसमें 50,363 पुरूष, 43,859 महिला एवं 01 अन्य मतदाता हैं जबकि दरियापुर में कुल मतदाताओं की संख्या 1,71,183 है. जिसमें 92,145 पुरूष, 79,037 महिला एवं 01 अन्य मतदाता है. पंचायत चुनाव को लेकर परसा में कुल 184 मतदान केंद्र बनाए गये है वही  दरियापुर में 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसके अलावे चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या परसा में 08 तथा दरियापुर में 14 बनाए गए हैं.

चुनाव के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06152-231022 पर होगा सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकता है.

छपरा टुडे अपील करता है अगर आपने अबतक अपने मताधिकार का प्रयोग नही किया है तो घर से निकलें बूथ पर जाये अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

Exit mobile version