Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण के 9 प्रखंड के 30 मतदान केंद्रों पर पंचायत उपचुनाव आज

 

Chhapra: जिले के 30 मतदान केंद्रों पर रविवार को पंचायत उपचुनाव के तहत विभिन्न पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी. मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 4 बजे तक होगा. मतदान को लेकर शनिवार देव संध्या तक मतदान कर्मियों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का दौर जारी था. जिले के 9 प्रखंडों में 30 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोजित की जानी है जिनमें सबसे ज्यादा सदर प्रखंड में 15 मतदान केंद्र हैं.

उधर मतदान के बाद मतगणना को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिसके अनुसार मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद के पद पर होने वाले उपचुनाव के मतों की गणना 12 मार्च को प्रारंभ की जाएगी. वहीं पंच एवं वार्ड सदस्य के पद पर उपचुनाव के बाद मतदान के दिन ही संध्या 6:00 बजे से मतगणना का कार्य किया जाएगा. मतगणना को लेकर सभी 9 प्रखंडों में मतगणना कक्ष प्रखंड कार्यालय को बनाया गया है. वहीं सदर प्रखंड के लिए मनरेगा भवन में ब्रज गिरी एवं मतगणना आर एस टी आई भवन में की जाएगी.

Exit mobile version