Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

साथी की हत्या के बाद ओपीडी सेवा ठप्प, कर्मियों ने कहा 24 घंटे के अंदर हो गिरफ्तारी

Chhapra: सदर अस्पताल में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत पीयूष के हत्या के विरोध में अस्पताल कर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.

अस्पताल कर्मियों द्वारा ओपीडी की सेवायें बंद कर दी गयी है और जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

पीयूष हत्याकांड: शव यात्रा में भावुक हुए सांसद सिग्रीवाल, बताया व्यक्तिगत क्षति

 

उधर पीयूष के शव को घर से अस्पताल परिसर में लाया गया जहाँ सभी चिकित्सकों, पदाधिकारियों और सभी कर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शम्भू नाथ सिंह ने कहा कि पीयूष का अस्पताल के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ यहाँ आने वाले मरीजों से भी काफी लगाव रहता था. यही कारण है कि आज उनकी हत्या पर सभी दुखी है.

सबसे अपनापन और सहयोग की भावना रखने वाला पीयूष आज हम सबो के बीच नही रहा. अस्पताल के सभी कर्मियों की मांग है कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करें.

Exit mobile version