सीएसपी संचालक से लूट की घटना में संलिप्त एक आरोपित गिरफ्तार

सीएसपी संचालक से लूट की घटना में संलिप्त एक आरोपित गिरफ्तार

Chhapra: गरखा थानान्तर्गत सी०एस०पी० संचालक से लूट की घटना में संलिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी इस कांड में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त पवन नट के विरूद्ध जिलांतर्गत कई कांड दर्ज है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 25.10.24 को गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत मिर्जापुर चौक पर स्थित पी०एन०बी० के सी०एस०पी० संचालक उज्जवल प्रसाद निराला उर्फ मुन्ना सिंह के साथ कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा दो लाख पचहत्तर हजार रू लूट लेने की घटना कारित की गई थी। जिस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर गरखा थाना कांड सं0-680/24, दिनांक-25.10. 24, धारा-310 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पूर्व में भी इस कांड में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसी क्रम में कांड के अग्रतर अनुसंधान में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त 01 और अभियुक्त पवन नट, पिता- पांडा नट, साकिन- घोघवलिया, थाना- कोपा, जिला- सारण को बड़हरिया थाना, जिला-सिवान से गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त पवन नट का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास 

1. गरखा थाना कांड सं0-701/24, दिनांक-09.11.24, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. भेल्दी थाना कांड सं0- 356/24, दिनांक-09.11.24, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

3. भेल्दी थाना कांड सं0- 335/24, दिनांक-22.10.24, धारा-309 (4) बी०एन०एस० ।

4. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-592/24, दिनांक-29.09.24, धारा-134/303(2) बी०एन०एस० ।

5. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-649/24, दिनांक-17.11.24, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

6. रिविलगंज थाना कांड सं0- 390/24, दिनांक-27.12.24, धारा-310 (4)/310(5)/317(3)/317(4)/338/336(3)/318 (4) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

7. दाउदपुर थाना कांड सं0-239/24, दिनांक-17.10.24, धारा-309 (4) बी०एन०एस० ।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें