Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पं महेन्द्र मिश्र की जयन्ती पर 15 -16 मार्च को पूर्वी धुनों की कालजयी कर्णप्रिय गीतों से गुलजार होगा जलालपुर

पं महेन्द्र मिश्र की जयन्ती पर 15 -16 मार्च को पूर्वी धुनों की कालजयी कर्णप्रिय गीतों से गुलजार होगा जलालपुर

जलालपुर : प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मैदान हजारो लोगो की उपस्थिति के साथ 15 तथा 16 मार्च को पं महेन्द्र मिश्र की 137 वी जयन्ती पर नामचीन कलाकारो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से गुलजार होगा. बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर मे है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के शिड्यूल में 15 मार्च को जलालपुर हाई स्कूल में कवि सम्मेलन संध्या 5 बजे से 8 बजे तक, वहीं 16 मार्च को जयन्ती के दिन सुबह 9 बजे पं मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण, 11 बजे से प्रखंड कार्यालय सभागार मे परिचर्चा, जलालपुर हाई स्कूल स्थित मुख्य पंडाल मे 10 बजे से 4 बजे तक स्थानीय कलाकारो द्वारा प्रस्तुति, वहीं बाह्य कलाकारो द्वारा प्रस्तुत मुख्य कार्यक्रम संध्या 5 बजे से 9 बजे तक आयोजित है.

सूत्रो के अनुसार उपस्थित होने वाले मुख्य कलाकारो में भोजपुरी की मशहूर गायिका दीपाली सहाय 16 मार्च की संध्या में स्वरों की जादू बिखेरेंगी. वहीं 15 मार्च को शाम में आयोजित कवि सम्मेलन मे झारखंड से कामेश्वर कुमार कामेश, सुशील साहिल, ममता, मनीष सिंहा तथा इनायत पूरी, सत्येंद्र दूरदर्शी तथा अन्य जाने-माने कवियों का जमावड़ा होगा.

Exit mobile version