Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Lockdown में NUJ(I) सारण की विशेष पहल, सदस्य पत्रकार विशेष रंग के टीशर्ट पहन कर रहे है समाचार संकलन

Chhapra: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सारण इकाई ने Lockdown की इस अवधि में विशेष पहल करते हुए पत्रकारों को टी-शर्ट उपलब्ध कराया है. इस टी-शर्ट को पहन कर पत्रकार Lockdown की अवधि में प्रशासन को सहयोग करते हुए समाचारों का संकलन कर रहे हैं. जिससे पत्रकारों की एक अलग पहचान बनी है, साथ ही साथ इस कार्य से जिला प्रशासन को भी सहयोग मिला है.

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सारण जिला इकाई के महासचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से पूरा देश आक्रांत है. सरकार ने लॉक डाउन किया है जिसका पालन करना सभी देशवासियों का कर्तव्य है. ऐसे में पत्रकार संगठन एनयूजे(आई) ने Lockdown के समय अपनी अलग पहचान स्थापित कर समाचार संकलन का कार्य कर रही है. जिससे कि इस अवधि में पत्रकार को बेवजह कठिनाई ना हो और प्रशासन को पत्रकार का सहयोग मिल सकें. संगठन ने जिले के सभी सदस्यों को एक टीशर्ट उपलब्ध कराया है. जो एक खास रंग का है. टी शर्ट पर NUJ(I) का प्रतीक चिन्ह छपा हुआ है.

श्री सिंह ने बताया कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि विधि व्यवस्था के दौरान सड़को पर प्रेस लिखी गाड़ियां दौड़ती रहती है. जिससे प्रशासन को असहयोग होता है और सख़्ती में कुछ दुर्व्यवहार की घटना घट जाती है.

प्रशासन और प्रेस एक दूसरे के पूरक है. ऐसे में यह टीशर्ट पत्रकारों की एक पहचान है. जो पत्रकार संगठन के सदस्य है उन्हें यह टीशर्ट मुहैया करा दिया गया है. इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दी गयी है. हालांकि इसके बावजूद भी कई ऐसे पत्रकार है जो संगठन के सदस्य नही है. उन्हें भी प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा है.

वही अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह ने बताया कि संगठन के करीब 120 सदस्य पूरे जिले में मौजूद है. बीस प्रखंड में लगभग सभी अख़बार और इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार NUJ(I) सारण के सदस्य है, जिन्हें यह टीशर्ट उपलब्ध कराया गया है.

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कर्तव्य निर्वहन के साथ साथ शारीरिक सुरक्षा जरूरी है. इसलिए प्रशासनिक निर्देशो का पालन करते हुए लॉक डाउन का पूर्ण पालन किया जाए. ज्यादा जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकला जाए.

Exit mobile version