Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए NSS ने लिया शपथ

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम महाविद्यालय के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी जागो चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए तथा भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ लिया गया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के० के ०बैठा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में जो योगदान दिया वह अतुलनीय एवं अविस्मरणीय है. कार्यक्रम पदाधिकारी जागो चौधरी ने कहा कि देश मे एकता एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए एन एस एस स्वयंसेवक हर संभव प्रयास करेंगे.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं एनएसएस स्वयंसेवकों में रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, विशाल पांडे, ममता, पूजा, नीतू, निधि, प्रीति, प्रियंका, अमृत, अरुण, अभिमन्यु, नीरू, नारायण विश्वजीत, पंखुड़ी, अनीषा, संजीव, रजनीकांत, अभिषेक, पंकज, श्वेता, शिवानी, आयुषी, पल्लवी आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version