Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विश्व पर्यावरण दिवस: NSS ने दलित बस्ती के बच्चों के संग निकाली रैली

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई द्वारा लगे समर कैंप के तीसरे दिन रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव दलित बस्ती ताड़ी दहियावां टोला के बच्चों के संग पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता रैली निकाली.

रैली दलित बस्ती से प्रारंभ होकर सारण एकेडमी स्कूल, योगीनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, होते हुए कला पंक्ति आर्ट स्कूल में पहुंची. रैली में सभी बच्चे हाथों में तख्ती लिए हुए थे. जिस पर भिन्न प्रकार के नारे लिखे हुए थे.

जैसे 1-पेड़ लगाएं पेड़ बचाएं, 2-जल ही जीवन है, 3-तभी सुखी रहेंगे प्यारे जब वृक्ष लगेंगे द्वारे-द्वारे, तत्पश्चात कला पंक्ति स्कूल में दलित बस्ती के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णायक मंडल छपरा के जाने माने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर हरिश्चंद्र यादव द्वारा सफल प्रतिभागियों का चयन किया गया.

जिसमें प्रथम स्थान सुप्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान अंशु कुमारी, तृतीय स्थान किशन कुमार और संतावना पुरस्कार के लिए संगीता और पायल का चयन किया गया. इस मौके पर स्वयंसेवकों में प्रिंस, रंणजीत, मकेशर, मोहित, अनीशा, सुरुचि, अमृत, पूनम, गुड़िया, सिंकी, आलोक आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Exit mobile version