Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एनएसएस ने दूसरे दिन भी जारी रखा पल्स पोलियो अभियान

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना की जगदम कॉलेज इकाई के तत्वावधान में चलाये जा रहे पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा नगरपालिका चौक, थाना चौक, मौना चौक तथा साहेबगंज आदि जगहों पर जीरो से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पाल्स पोलियो की दवा पिलाई.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक प्रो डॉ हरीश चंद्र यादव ने अभियान में शामिल होकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया एवं सभी लोगों से अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की.

एनएसएस स्वयंसेवकों ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 190 बच्चे को पल्स पोलियो की ड्राप पिलाई गयी. सभी स्वयंसेवकों ने चौक पर खड़े होकर वहां से गुजरने वाले सभी बच्चे को रोककर पोलियो की दवा पिलाई एवं पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया.

अभियान में रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, किशन कुमार, शमशाद, अरविंद कुमार, गजेंद्र कुमार, सन्नी सुमन, विवेक कुमार, इंजीनियर कुमार, कुमारी अनिषा, ममता कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Exit mobile version