Chhapra: सारण पुलिस एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित नक्सली अशोक सहनी को गिरफ्तार किया है।
सारण पुलिस ने बताया कि जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित, कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक-21.10.24 को पानापुर थाना पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई, सारण एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त कार्रवाई द्वारा पानापुर थाना कांड संख्या-06/14 दिनांक 02.02.14 धारा 147/148/149/201/302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट के अभियुक्त अशोक सहनी उर्फ अशोक जी उर्फ अशोक राउत उर्फ केवट अशोक भाई, पिता-विदेशी राउत, सा०-वृत भगवानपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।
नक्सली को गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० विश्वमोहन राम थानाध्यक्ष पानापुर थाना एवं पानापुर थाना के अन्य कर्मी, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2 एवं पु०अ०नि० साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, सारण और एस०टी०एफ० टीम शामिल थी।