Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

फर्जी प्रमाण पत्र पर बर्खास्त हुई नियोजित शिक्षिका

Panapur: मंगलवार को प्रखण्ड नियोजन इकाई पानापुर ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका लालपति कुमारी को बर्खास्त कर दिया है. डीपीओ स्थापना, सारण के पत्रांक-3571दिनांक 24-12-2018 के आलोक में प्रखण्ड नियोजन पानापुर की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से फर्जी शिक्षिका लालपति कुमारी को सेवा बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जाँच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो वर्ष 2016 से कर रहा है. जिसमें निगरानी अन्वेषण ब्यूरों द्वारा जाँच में पानापुर के लालपति कुमारी सहित चार शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था. जिसके आलोक में निगरानी ने सभी फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की थी.

बर्खास्त शिक्षिका का नियोजन वर्ष 2007 में प्रखण्ड नियोजन इकाई पानापुर ने की थी. जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वाॅ बसहियाॅ में पदास्थापित थी.

Exit mobile version