Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नीरा उत्पादन की डीएम ने की उच्च स्तरीय समीक्षा

छपरा: नीरा उत्पादन एवं उत्पाद विभाग की कार्यकलापों की उच्च स्तरीय समीक्षा जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने की. जिलाधिकारी ने कहा कि नीरा का उत्पादन सम्पूर्ण जिले में अभी बंद है और नीरा उत्पादन के अगले लक्ष्य की तैयारी अभी से शुरु कर देना चाहिए. 

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी नवम्बर माह से खजूर की नीरा का उत्पादन आरम्भ हो जायेगा और यह उत्पादन प्रक्रिया आगामी मार्च तक चलेगा. अतः जीविका के लिए आवश्यक है कि इस लक्ष्य की तैयारी अभी से ही की जाय. उन्होंने नीरा प्रोत्साहन से संबंधित होर्डिंग एवं बैनर का प्रर्दशन पूरे जिले के महत्वपूर्ण स्थल पर करने का निदेश दिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि ताड़ी के उत्पादन, बिक्री एवं सेवन अपराध  के श्रेणी में रखा गया है. अतः दरियापुर, परसा, सोनपुर एवं पानापुर पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2297 टैपर्स को नीरा निकालने का लाईसेंस दिया जा चुका है. 

बैठक मे महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र प्रेमचन्द्र झा, उत्पादक अधीक्षक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version