Chhapra: सारण जिला के मांझी एवं भेल्दी थाना में नए थानाध्यक्ष को पदस्थापित किया गया है। पुलिस कार्यालय से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि जिला अंतर्गत मांझी एवं भेल्दी थाना में थानाध्यक्ष का पद रिक्त रहने के कारण बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु नए थानाध्यक्ष को पदस्थापित किया गया है।
पु0अ0नि0 अविनाश कुमार झा (2018 बैच), को यातायात थाना, सारण को थानाध्यक्ष, मांझी थाना तथा पु0अ0नि0 अखिलेश कुमार (2018 बैच), मकेर थाना को थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, सारण के पद पर पदस्थापित किया गया है.
इसके पूर्व कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में भेल्दी और मांझी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था।