Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोनपुर मण्डल द्वारा बनाया गया स्वचालित निरीक्षण यान

Sonpur: पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेल मंडल के डेमू शेड में एक स्वचालित निरीक्षण यान बनाया गया है. इस नए निरीक्षण यान से नियमित निरीक्षण कार्य में काफी सुविधा होगी. स्वचालित होने की वजह से इस यान के परिचालन हेतु अलग से इंजन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी जिसके कारण इस यान का परिचालन दोनों तरफ किया जा सकता है.

डीजल इंजन से चालित होने से अविद्युतीकृत रेलखंड पर भी इसकी पहुंच होगी:

पारंपरिक निरीक्षण यान की अपेक्षा इस नए निरीक्षण यान में ईंधन की खपत भी कम होगी. किसी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत राहत सामग्री पहुंचाने में भी यह स्वचालित निरीक्षण यान काफी सहायक होगा.

इस निरीक्षण यान में सभी आवश्यक आधुनिक विशेषताओं के साथ इसे पारंपरिक निरीक्षण यान से कम लागत पर तैयार किया गया है.  दोनों छोर पर दो-दो सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.

Exit mobile version