Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बेटी ने पूरी की उम्मीद, 418 अंक किया अर्जित

अमनौर: मैट्रिक परीक्षा में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने अपना परचम लहराया है.

स्थानीय पैगा बाजार निवासी राय साहब उच्च बिद्यालय पैगा की छात्रा शिक्षक आनंद कुमार सिंह की पुत्री नेहा दर्शनी ने 418 नम्बर प्रप्त कर माता-पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाया है.

नेहा दर्शनी की मां अपनी पुत्री की सफलता पर कहती है कि जो उनके बेटे ने नही किया वह उनकी बेटी ने कर दिखाया है.

वही अमनौर हरनारायण निवासी शिक्षिका रानी कुमारी के द्वितीय पुत्र अंकित कुमार ने 401 अंक प्राप्त किया है. अंकित उच्च विद्यालय का छात्र है. 401 नम्बर यानि 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंकित स्कूल टॉपर है.

पुत्र के इस सफलता पर पिता पंकज कुमार मिश्रा, दादी अवकाश प्राप्त शिक्षिका मालती देवी काफी हर्षित है.

उन्होंने कहा कि अंकित काफी लगन व मेहनत से पढाई करता है. राज्यस्तरीय साइंस क्विज प्रतियोगिता में उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. वह इंजीनियर बनना चाहता है.

Exit mobile version