नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के बलुअपर खोदाईबाग गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी हुई जिसमे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला नीलम देवी पति गोंडी राम उक्त गाव के ही है.
बताया जाता है कि महिला नीलम देवी को चाकू मार घायल करने वाला उसका भतीजा दुर्गेश राम का पुत्र लालू राम है. वहीँ इस मामले में नीलम देवी ने खैरा थाना में लिखित आवेदन दिया है.खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की मामले की जाँच कर करवाई किया जायेगा.