Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समरसता दिवस के रूप में मनायी गयी बाबा साहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि

नगरा: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को खैरा मठ पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडर की 61 वीं  पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि समाज में गरीबी और अमीरी को कम कर के ही समरस समाज बनाया जा सकता है.  
वही छपरा विधायक डॉ० सीएन गुप्ता ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा साहेब मूर्धन्य विद्वान् होने के साथ साथ सामाजिक समरसता के प्रतिक थे. उनके आदर्शों पर भारत का विकास संभव है.
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद व मंच संचालक पूर्व मंडल बबलू मिश्रा ने किया. इस मौके पर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह, कामेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना, पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष शैलेश साह, डॉ रामबाबू सिंह, रामदयाल शर्मा, रणजीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद यादव, शम्भू सिंह, श्यामनंदन विद्रोही, शत्रुघ्न भक्त, दिलीप साह, मुखिया दिलीप उर्फ लेनिन सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया.
Exit mobile version