Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगर निगम चुनाव: इन दस्तावेजों से आप 6 अगस्त को कर सकेंगे मतदान

छपरा: छपरा नगर निगम के चुनाव के लिए 6 अगस्त को मतदान होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता वोट करने के लिए उत्सुक है. पर कुछ ऐसे मतदाता परेशान दिख रहे है जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है. वे वोटिंग करने को लेकर आशंकित है. ऐसे वोटरों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी कार्ड के आलावे 14 वैकल्पिक दस्तावेजों की मदद से वोट करने का मौका दिया है. हालाकि इन वैकल्पिक दस्तावेजों में ‘आधार कार्ड’ भी शामिल है.

यहाँ देखे वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची:-

1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए फोटो युक्त सेवा
4. पहचान पत्र
5. बैकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गए फोटो युक्त पास बुक
6. आयकर पहचान पत्र
7. आधार कार्ड
8. फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र
9. सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एनी पिछड़ा वर्ग का फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र
10. सक्षम प्राधिकार द्वारा दिनांक 28.02.2017 तक जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र
11. दिनांक 28.02.2017 तक जारी फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस
12. दिनांक 28.02.2017 तक जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड
13. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़
14. फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड
15. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी दिनांक 28.02.2017 या उससे पहले का विद्यार्थी पहचान पत्र

Exit mobile version