Chhapra: आम जनमानस, विशेष रूप से विद्यार्थियों को संग्रहालय से जोड़ने तथा उन्हें अपनी समृद्ध विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संग्रहालय निदेशालय अंतर्गत छपरा स्थित छपरा संग्रहालय में दिनांक 24 से 31 जनवरी 2023 तक संग्रहालय सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी सहायक संग्रहालयाध्यक्ष, छपरा संग्रहालय डॉ विमल तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि दिनांक 25.01.2023 को चित्रकला प्रतियोगिता तथा दिनांक 27.01.2023 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन के क्रम में आज दिनांक 28.01.2023 को भारत एवं बिहार की धरोहरों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों यथा-केंद्रीय विद्यालय, विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, एस. डी. एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शुकदेव सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुकुल विद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। साथ ही, विद्यार्थियों को संग्रहालय की दीर्घाओं का भ्रमण कराते हुए सहायक संग्रहालयाध्यक्ष डॉ० विमल तिवारी द्वारा प्रदर्शित पुरावशेषों, कलाकृतियों तथा अपनी धरोहरों के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी तथा उन्हें इन धरोहरों को आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित किये जाने की आवश्यकता के बारे में बताया गया । इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा संग्रहालय के लिपिक रजनीश कुमार सिंह तथा कर्मी प्रेम चन्द्र यादव, देवकली वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।