Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सदर SDO ने तेनुआ पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की शुरुआत की

डोरीगंज: सदर प्रखंड के तेनुआ पंचायत के वार्ड नंबर 3 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सदर एसडीओ चेतनारायण राय के द्वारा हर घर नल जल योजना का शुभारंभ रविवार को किया गया.

इससे पूर्व उक्त स्थल पर एसडीओ के द्वारा भूमि पूजन भी किया गया. इस मौके पर एसडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के शुभारंभ होने से गांव के गरीब लोगों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध जल की आपूर्ति होगी जिससे सभी लोग स्वस्थ व निरोग रहेगे.

वही सदर बीडीओ विनोद आनंद ने बताया कि 8 लाख 76 हजार 9 सौ 10 रूपये की लागत से निर्माणाधीन इस योजना की शुरुआत की गई है, जो खासकर कमजोर तबको के लोगो के लिए स्वचछ पेय जल का एक बेहत्तर विकल्प साबित होगा. जिसको लेकर स्थानीय लोगो के चेहरे पर खुशी की लहर भी देखी गई. वही इस मौके पर मौजूद प्रखंड के उप प्रमुख सोनू कुमार सिंह ने बताया कि इस पंचायत मे नल जल योजना का शुभारंभ होना धरातल पर विकास का एक जीता जागता प्रमाण है, जिसकी सराहना पंचायत के मुखिया दिलीप माँझी के द्वारा भी की गई.

मौके पर क्षेत्र के अन्य पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीण मौजूद रहे.

Exit mobile version