Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सांसद सिग्रीवाल ने पांच करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

सांसद सिग्रीवाल ने पांच करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

जलालपुर: प्रखंड के खोरोडीह से चैनपुर- चतरा -सम्होता -बगही होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर स्थित नयका बाजार को जोड़ने वाली 6.930 किमी लम्बी महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को खोरोडीह मे किया. पतीला डीह बाजार पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम मे उन्होंने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 5 करोड़ की लागत से बन रही है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इसमें लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है. भाजपा 400 सीटे जीत कर इतिहास रचेगी.

उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से बिहार मे भी भाजपा गठबंधन सभी 40 सीटें जीतेगी. शिलान्यास कार्यक्रम मे उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार की 2014 से 2024 तक की दस साल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया.

वहीं उन्होने 2014के पहले की यू पी ए सरकार के क्रिया कलापों को भी बताया. अध्यक्षता व संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी ने की. मौके पर ललन देव तिवारी, प्रमोद सीग्रीवाल, अमरजीत सिंह, उमेश तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य,फणीन्द्र सिंह, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, अष्टदेव सिंह रामकुमार सिंह, मुकेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

Exit mobile version