Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सांसद ने लोगों को दी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी

रिविलगंज: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी जन कल्याण वर्ष के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा रिविलगंज नगर के गोरिया दलित बस्ती में स्टीकर और पार्टी का झंडा हर घर पर लगाकर केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शुरुआत की. सांसद ने सभा के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारें में बताया. उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और निवारण का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार केंद्र की योजना का पैसा सात निश्चय में डालकर वाह-वाही लूट रही है. जबकि सारा पैसा केंद्र का है.

सभा में जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, राकेश सिंह, जयराम सिंह, योगेन्द्र सिंह, हरेंद्र राय, विजय राय, लक्ष्मण दास, अनुरंजन कुमार, राजेंद्र सिंह, सुरेश दास आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version