Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

उज्ज्वला दिवस पर आयोजित एलपीजी पंचायत में सांसद ने गैस कनेक्शन का किया वितरण

उज्ज्वला दिवस पर आयोजित एलपीजी पंचायत में सांसद ने गैस कनेक्शन का किया वितरण

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित सांसद आवास पर सांसद सिग्रीवाल ने मजदूर दिवस व उज्ज्वला दिवस पर आयोजित एलपीजी पंचायत मे गरीब महिलाओं के बीच एलपीजी कनेक्शन व चुल्हा, गैस सिलेंडर का वितरण किया.

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पी एम उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत देश के गरीब महिलाओं के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा व सिलेंडर दिया जा रहा है. 2016से शुरु हुई इस योजना से अब तक देश मे 9 करोड़ परिवारो के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत फ्री गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है.

इससे करोड़ो महिलाओं को भोजन बनाने में धूंए से आजादी मिली है. इससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ है. यह महति कार्यक्रम बिना जाति धर्म के भेदभाव से सबका साथ सबका विकास को ध्यान मे रखकर चलाया जा रहा है. यह सामाजिक समावेश की दिशा मे बड़ा कदम है. उन्होने ललित भारत गैस एजेन्सी द्वारा आयोजित नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में जुड़न छपरा की शांति कुंवर, विशुनपुरा की शिवकुमारी देवी, मंगोलापुर की राजमति देवी सहित 25 महिलाओ को गैस चुल्हा, कनेक्शन पासबुक, सिलेंडर दिया.

 

उन्होंने गैस एजेन्सी द्वारा अबतक 14250 कनेक्शन दिए जाने की सराहना की. वही उन्होंने बताया कि सारण जिले मे अबतक चार लाख गरीब उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुफ्त कनेक्शन दिया जा चुका है. युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि यह योजना बी पी एल परिवारो की बेहतर जीवन शैली बनाने में सफल रही है. कार्यक्रम मे बोलते हुए गैस एजेन्सी के प्रबंधक ई ललित कुमार सिंह ने कहा कि गैस एजेन्सी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है. उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कोई गरीब परिवार वंचित नहीं रहे इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. मौके प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव, उपप्रमुख संजय यादव, जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया विनोद सिंह मुखिया अनिल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह अनिल सिंह गुड्डू चौधरी, शैलेन्द्र सिंह पंकज सिंह नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी थे. वही मिश्रवलिया स्थित गैस एजेन्सी पर प्रबंधक ई ललित कुमार सिंह ने 25 उपभोक्ताओं के बीच गैस कनेक्शन चूल्हा व सिलेंडर का वितरण किया.

Exit mobile version