Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पुण्यतिथि पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के सफल छात्र छात्राओं को सांसद ने किया पुरस्कृत

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडे व माता राजपति देवी की स्मृति पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया.

योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के तत्वाधान में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

इस अवसर पर सांसद श्री सिग्रीवाल ने सफल छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर पांच शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. जिसमे सांसद सिग्रीवाल द्वारा अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर सांसद सिग्रीवाल, कोपा नगर उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह, शिक्षक नेता मोहम्मद इशराफिल, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, गुड्डू चौधरी, अमरजीत सिंह, उमेश तिवारी, शैलेंद्र पांडेय, जलेश्वर पंडित, धीरज तिवारी, विजय साह, विमलेश्वर पांडेय, डा धनंजय पांडेय निक्कू पांडेय, गोपेश पांडेय, अविनाश तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, बंटी गुप्ता, राकेश कुमार, निशांत पांडेय, गुडि़या कुमारी, दलन यादव, प्रिंस यादव, अधीश पांडेय, चंदन तिवारी, अमन राजवीर सहित कई लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम में क्विज कांटेस्ट के तीन वर्गो मे क्रमश: प्रथम स्थान पर आए कुणाल कुमार काजल कुमारी पायल कुमारी रूपाली कुमार नीतेश कुमार सहित 250 से अधिक छात्र छात्राओ व युवाओ व सामाजिक कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम मे स्वागत गीत मंगोलापुर मठिया मध्य विद्यालय की छात्राओ ने प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम का संचालन पवन तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञापन क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने किया.

Exit mobile version