Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरुद्ध धरने पर जमे सांसद

मांझी: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की चेतावनी के बाद रेलवे के पदाधिकारियों ने मांझी चट्टी पर अपना प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान तत्काल स्थगित कर दिया है.

मालूम हो कि शनिवार को रेल प्रशासन ने रेल परिसर में अनधिकृत रूप से दुकान लगाने वालों को हटाने या हटाने की चेतावनी दे रखी थी. चेतावनी के मद्देनजर सांसद अपने समर्थकों व मांझी चट्टी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ मांझी चट्टी पर सुबह से ही जमे हुए थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब कल्याण वर्ष मना रही है ऐसी स्थिति में गरीबों को उजाड़ने की बजाय रेल परिसर में अस्थाई तौर पर बसाया जायेगा.

सांसद के साथ बैठने वालों में पूर्व विधायक बुधन प्रसाद यादव, केदार साहनी, रामशंकर मिश्र, सुमंत दुबे, बदरे मुनीर खां, जयराम सिंह, सूर्य प्रकाश तिवारी, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, निर्मल पाण्डेय तथा ब्रजेन्द्र शुक्ला आदि सैकड़ो समर्थक शामिल थे.

अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित होने पर मांझी चट्टी के दुकानदारों ने राहत की साँस ली है.

Exit mobile version