Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सड़क और नदी दोनों से होगी शराब के कारोबारियों की निगरानी

मांझी: जिले में प्रतिदिन बरामद हो रही शराब की खेप को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिख रहा हैं. बुधवार को जिले के मांझी स्थित जय प्रभा सेतु पर जिलाधिकारी ने खुद पहुँच चेक पोस्ट का जायज़ा लिया. यूपी से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सक्रीय दिखा रही है. इसके लिए सारण पुलिस सड़क तथा सरयू नदी में साथ साथ गश्ती करेगी.

पुलिस सारण के आलाधिकारियों ने मांझी के जयप्रभा सेतु पर बने उत्पाद विभाग के अस्थाई चेक पोस्ट को बलिया मोड़ पर स्थानांतरित करने की सलाह दी है. साथ ही तत्काल उक्त पोस्ट को मरम्मत कराने का निर्देश दिया. उत्पाद अधीक्षक की मांग पर डी आई जी ने पांच वाहन उपलब्ध कराने और नदी में बोट से गश्ती करने का भी आश्वासन दिया.

डी एम हरिहर प्रसाद ने बी डी ओ सूरज कुमार को नदी में चलने वाली नाव का निबंधन कराने का निर्देश दिया है.

Exit mobile version