डटरा पुरसौली के पीडीएस दुकान की जांच करने पहुंची एमओ
इसुआपुर : इसुआपुर के डटरा पुरसौली प्रखंड के पीडीएस विक्रेता जवाहर राम के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निकिता कुमारी 24 घंटे के अंदर जांच करने पहुंची। जांच के क्रम में सैकड़ो पीडीएस उपभोक्ताओं ने एमओ को अपनी दुखड़ा सुनाई। सैकड़ो उपभोक्ताओं की बात सुनने के बाद एमओ ने 20 उपभोक्ताओं के नाम तथा उनकी बात अपनी डायरी में लिखा।
इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी जांच जारी है। जांच के बाद रिपोर्ट दी जाएगी। वही उपभोक्ताओं ने एमओ से कहां की उन्हें उन महाजनों पर भी कार्यवाई करनी चाहिए जो लोग ब्याज के पैसे में पीडीएस का राशन उठाकर चले जाते हैं।
इस बाबत ने उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी तथा वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो ब्याज के रूप में जन वितरण का राशन उठाकर चले जाते हैं।