Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गाँवों के विकास से ही देश का होगा विकास: मढ़ौरा विधायक

मढ़ौरा: गाँवों के विकास की सही परिकल्पना के बग़ैर देश का विकास नहीं हो सकता. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मढ़ौरा के मुबारकपुर में 7 निश्चय योजना के शुभारम्भ के अवसर पर कहीं. विधायक श्री राय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव के उप-मुख्यमंत्री रहते हुए जो मढ़ौरा के विकास की लकीर खिंची उससे आने वाले समय में मढ़ौरा का स्थान पूरे बिहार में अव्वल होगा.

विधायक ने कहा कि मढ़ौरा के विकास में क़रीब 250 करोड़ की लागत से पथ निर्माण की सड़के ग्रामीण सड़कों सहित सैकड़ों पुल पुलियों का निर्माण चल रहा है. क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 7 निश्चय योजना 1 वर्ष से शुरू है लेकिन मढ़ौरा की जनता के लिए हमने 5 वर्ष पहले से ही पानी टंकी से लोगों को शुद्ध पेयजल पहुँचाने का काम शुरू किया है. पेयजल के क्षेत्र में मढ़ौरा पूरे बिहार में अव्वल है. मेरे कार्यकाल में 13 बड़ा पानी टंकी बनकर तैयार है एवम पानी सप्लाई 3 वर्ष पहले से चालू है. विकास के प्रति सोच हमारी सकारात्मक है, विकास को जो भी प्रशासनिक तंत्र अवरुद्ध करने का प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ उठाएँगे.

योजना के शुभारम्भ के अवसर पर बीरेन्द्र राय, प्रमुख प्रतिनिधि, बबन राम मुखिया प्रतिनिधि, सुरेन्द्र राय, अजय कुमार , हरेन्द्र प्रसाद, राकेश सिंह मुखिया, सरोज सिंह, गुड्डू जी पूर्व मुखिया, राजदेव राय, अब्दुल्ला BDC, तजुद्दीन, शुभनरायण राय, लाली यादव मुखिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद विधायक ने कई जगह पे घूमकर लोगों की समस्या सुनने का काम किया.

Exit mobile version