मढ़ौरा : सरकार की अनुचित व्यवस्था के कारण गांवों में ही खेल प्रतिभा दबी हुई है, जिससे खेल और खिलाड़ियों का विकास रुक गया है. उक्त बातें स्थानीय विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने एक फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान कही.
सोमवार को प्रखंड के मिर्जापुर बाबू के असोईया में नवयुवक फुटबॉल क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जितेन्द्र कुमार राय शिरकत कर रहे थे.
मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधायक जितेंद्र राय ने किया.
इस दौरान विधायक ने कहा कि बिहार में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. हर गांव में किसी न किसी खेल के अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के भविष्य के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा गांवों तक सीमित रह गयी है.
वहीं खेल के संयोजक मेघनाथ राय और कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद, शिक्षक ने संयुक्त रुप से बताया कि हमारी प्रयास है कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक मैदान के माध्यम से मैच खेलाकर उनके हौसले को बढ़ायें.
हालाँकि हम सरकारी तौर पर कोई मदद नहीं कर सकते लेकिन खिलाड़ियों के लिए एक आवाज बन सकते हैं. जिससे सरकार खिलाड़ियों के बारे में उनके हित के लिए सोचे.
विधायक के द्वारा मढ़ौरा व एकमा के बीच टॉस के कराया गया जहां टॉस में मढ़ौरा के खिलाड़ियों की जीत हुई.
एकमा और मढ़ौरा के खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस 80 मिनट के फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में मढ़ौरा ने एकमा को दो गोल से हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया. तदुपरांत हारे हुए टीम को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हर्षवर्धन दीक्षित और जीते हुए टीम को स्थानीय विधायक ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया.
मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र राय, ओल्हनपुर मुखिया प्रतिनिधि दहारी राय, खेल के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव प्रवेज, शिक्षक अभिषेक कुमार, धर्मेन्द्र राय, उमेश राय, राजन सिंह,पंकज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद
-
रिविलगंज के पौहारी बाबा मठ से हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी
-
Rotract Club of Saran City के पदस्थापन समारोह का हुआ आयोजन
-
एशिया का किंग कौन? एशिया कप फाइनल पर विशेष
-
एशिया का किंग कौन? एशिया कप फाइनल पर विशेष
-
इसुआपुर में आयोजित हुआ महावीरी झंडा मेला, #Saran #Chhapra @ChhapraToday
-
इसुआपुर में हुआ महावीरी झंडा मेला, बिहार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी हुए शामिल