Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महाराजगंज लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी एम के सिंह ने तेज किया जनसम्पर्क अभियान

Saran: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी एमके सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर चुनावी प्रचार किया. जन सम्पर्क के दौरान उन्होंने बनियापुर सहाजितपुर, जलालपुर, जनता बाजार आदि जगहों पर जाकर चुनाव प्रचार कियव. उन्होंने कहा कि महाराजगंज के विकास के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से खुद को वोट देने की अपील की और उन्हें संसद भेजने के लिये आग्रह किया.

आपको बता दें कि एमके सिंह, छपरा के प्रतिष्ठित संस्थान स्टडी प्वाइंट के निदेशक हैं. 2014 में भी उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस बार उनका मुख्य चुनावी मुद्दा रोजगार का है. 12 मई को महाराजगंज लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. इसके लिए अन्य पार्टियों ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. 10 मई के शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा.

Exit mobile version