Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ठंड में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, 6 जनवरी तक सभी मध्य विद्यालयों में नहीं होगी पढाई

Chhapra: स्कूली बच्चों को बढ़ते ठंड और शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए सारण जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में छठी कक्षा  से लेकर आठवीं तक के  पठन-पाठन कार्य को भी छह जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है.

इन दिनों जिले में हाथ ठिठुरा देने वाली जबरदस्त ठंड पड़ रही है. इसको देखते हुए सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कक्षा छः से लेकर आठवीं तक की पढाई छः जनवरी तक स्थगित करने का आदेश दिया है.

बताते चलें कि इससे पूर्व जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक की पढाई छः जनवरी तक पहले से ही बंद करने का आदेश दिया था.
लेकिन ठंड में बढ़ोत्तरी को देखते हुए अब आठवीं कक्षा तक की पढाई बंद रहेगी. इस आदेश जिले के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में आज से लागू होगा.

Exit mobile version