Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में समस्याओं के निराकरण के लिए निगम प्रशासन ने पहल की है।
इसके लिए महापौर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके तहत टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिससे आम लोग अपनी समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
इस व्यवस्था का उद्घाटन छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमार एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा मंगलवार को किया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि कट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जनता से प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए उसे अलग अलग पदाधिकारियों को भेजा जाएगा, साथ ही शिकायत के निवारण के बाद शिकायत करता को सूचना भी दी जाएगी।
महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि छपरा शहर स्वच्छ और सुंदर हो और यहां विकास प्रभावी ढंग से दिखे इसके लिए ऐसे प्रयास जारी रहेंगेl