Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

व्यापारियों को दी गयी GST की जानकारी

Mashrakh: जीएसटी के बारे में व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य सेल टैक्स विभाग द्वारा व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई.

ओम रूद्र मार्बल के परिसर में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के व्यापारियों के बीच सेल टैक्स अधिकारी द्वारा जीएसटी के लाभ को बताते हुए उसके प्रयोग का आह्वान किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए सेल टेक्स आयुक्त पंकज कुमार ने कहा कि GST संख्या सभी व्यपारियों के लिए आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि छोटे से लेकर बड़े व्यापारी के लिए जीएसटी में अलग अलग स्लैब बने हुए है जिसका वह उपयोग कर सकते है. उन्होंने GST के बारे में विस्तृत चर्चा की.

वही व्यापारियों को सहायक आयुक्त शंकर शर्मा द्वारा इसके उपयोग के दौरान आने वाले व्यवधानों के निदान को बताया गया.

बैठक में मुख्य रुप से रूपेश सिंह, मुकेश सिंह, राजेश कुमार, आनंद कुमार सहित सेल टैक्स विभाग के राजेश कुमार सिन्हा, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव सहित दर्जनों व्यवसाय शामिल थे.

Exit mobile version