Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मशरक छात्रा हत्याकांड: आम आदमी पार्टी ने दी श्रधांजलि

मशरक: आम आदमी पार्टी की जिला सर्वेक्षण टीम ने अन्नू हत्याकांड में मशरक के खैरनपुर गांव पहुंची. जिसमें अन्नू के परिजनों से मुलाकात कर संतावना दी एवं घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनि ने कहा कि ग्रामीणों ने बताया इस घटना के बाद से गांव के छात्रा कोचिंग जाना बंद कर दी है. छात्राओं मे भय व्याप्त हो गया है और यहां मसरख के पुलिस प्रशासन सुरक्षा देने में विफल है.

उन्होंने ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सारण के सक्रियता से अपराधी तुरंत दबोच लिया गया. इस घटना से शराबबंदी की भी पोल खुल गई है. मशरख बाजार पर आम आदमी पार्टी द्वारा कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई. आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह ने अनु हत्याकांड का मुफ्त में केस लड़ने का आश्वासन दिया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनि, जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह, प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुना, अमनौर प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार राय, आशुतोष सिग्रीवाल, संगठन सचिव अमित कुमार सिंह, ,मशरक अध्यक्ष योगेंद्र महतो, शेर सिंह, अनिस कुमार, आदित्य कुमार, दिवाकर कुमार, प्रकाश कुमार, विनोद कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version