Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गैंगरेप के विरुद्ध निकला आक्रोश मार्च

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के लहलादपुर गांव स्थित एक पब्लिक स्कूल से प्रखंड कार्यालय तक एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ में हुए गैंगरेप के अभियुक्तों को फांसी की सजा की मांग तथा उनके विरुद्ध एक आक्रोश मार्च का आयोजन कुशवाहा राजबल सिंह के नेतृत्व में किया गया. जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भाग लिया.

प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच कर वह आक्रोश मार्च एक समारोह के रूप में तब्दील हो गया. समारोह की अध्यक्षता कुशवाहा सुशील भाई ने की. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ स्थित दीपेश्वर बाल ज्ञान निकेतन में नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंग रेप के खिलाफ पूरजोर भर्त्सना की गई तथा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें फांसी की सजा देने, गैंगरेप पीड़िता के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने, अन्य बेटियों-बहुओं को सुरक्षा प्रदान करने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को दागदार करने वाले तथा उनके सहयोगियों को कड़ी-से-कड़ी सजा दिलाने, पीड़िता को अपना बयान बदलने हेतु दबाब बनाने वाली महिला थानाध्यक्ष को अबिलम्ब निलंबित करने, बिना पंजीयन के संचालित विद्यालयों पर कानूनी कार्रवाई करने आदि-आदि मांग की गई.

समारोह को दर्जनों लोगों ने संबोधित किया तथा अंत में अपने मांगों को लेकर एक ज्ञापन बीडीओ राघवेन्द्र कुमार को सौंपा.

Exit mobile version