Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाल दिवस पर विद्यालयों मे अनेक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड मे बाल दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं निजि विधालयों मे अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे उ म वि मानुपुर जहाँगीर मे क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वही उमवि छोट झौवा, बी एन एस एस मन्दिर मुसेपुर, उमवि उदयपुरा सहित प्रखण्ड के सभी विधालयों मे भाषण प्रतियोगिता क्विज एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

वही नेवाजी टोला चौक स्थित एबीसी प्रेपरेट्री रेजिडेंशल स्कूल मे  सोमवार को बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. वही इस खास मौके विद्यालय प्रबंधन की ओर से आयोजित ड्राईग एवं बाल श्रम विषयक पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के मुकाबले को ले तैयार छात्र छात्राओ का उत्साह भी चरम पर दिखा. जिसके दौरान चार समूहो मे बँटे सीनियर वर्ग सी से रोहित कुमार, सैफ अली, अमित कुमार तथा सीनियर वर्ग डी से रजनीश कुमार, साक्षी कुमारी व अतुल कुमार.

वही जूनियर वर्ग ए से रोहित कुन्दन तथा जूनियर वर्ग बी से नवनीत प्रीति व बिट्टू कुमार आदि छात्र छात्राएँ क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लेकर विद्यालय प्रबंधन कमिटी की ओर से पुरस्कृत किए गए. विद्यालय की प्राचार्या रीता सिह ने प्रतिभागी छात्र छात्राओ को ज्ञानवर्धक पुस्तके एवं लेखन सामग्रियाँ प्रदान कर प्रतिभाओ को सम्मानित किया.

Exit mobile version