Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के लाल मनोज भावुक को रिबेल संस्था द्वारा किया गया सम्मानित

Chhapra: भोजपुरी साहित्य मुख्य रूप से कविता, गीत-गजल, भोजपुरी सिनेमा, रंगमंच और टेलीविजन की दुनिया में मनोज भावुक एक बड़ा नाम है. भोजपुरी के युवा साहित्यकारों में स्थापित और लोकप्रिय मनोज भावुक को सोमवार को रिबेल संस्था के निदेशक विक्की आंनद द्वारा सम्मानित किया गया.

रिबेल संस्था में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने द्वारा लिखी गयी कई रचनाओं को सुनाया. अपनी अब तक के यात्रा को बच्चों के बीच साझा किया.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: गंगा महाआरती में दिखा विहंगम नजारा, जुटे हजारों लोग

मनोज भावुक नेटवर्क और टाइम्स नाउ हिंदी जैसे संस्थानों से बतौर लेखक जुड़े रहे हैं. एस्सेल विजन के लिए सारेगामापा जैसे रियालिटी शो भोजपुरी में लिखते रहे हैं और भोजपुरी के लगभग सभी बड़े टेलिविजन चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. भोजपुरी भाषा के सुप्रसिद्ध कवि, फ़िल्म समीक्षक और विभिन्न विषयों के जानकार मनोज भावुक देश-विदेश में भोजपुरी की संस्था कायम कर भोजपुरी का परचम लहरा चुके हैं.


Exit mobile version